संस्था का उद्देश्य:

1. सैंथवार-मल्ल जाति के लोगों की सामाजिक, शैक्षणिक, राजनैतिक एवं आर्थिक चेतना को जागृत एवं संगठित कर विकास करना एवं महासभा से सम्बन्धित किसी भी व्यक्ति की समस्या का समाधान ढूढ़ना।

2. सैंथवार-मल्ल महासभा के नाम से भूमि क्रय करना एवं भवन का निर्माण करना। धर्मशाला, शिक्षणसंस्थान, छात्रावास, पुस्तकालय की स्थापना करना एवं आर्थिक दृष्टि से कमजोर स्वजातीय छात्रों को उच्च शिक्षा हेतु सहायता करना, सजातीय मेधावी छात्रों को मेरिट के आधार पर पुरस्कृत करना एवं प्रोत्साहित करना।

4. सैंथवार-मल्ल जाति के लोगों के अन्दर सामाजिक चेतना जागृत करने हेतु समाचार पत्रमासिक पत्रिका आदि का प्रकाशन करना तथा संस्था के हित, जातीय हित एवं राष्ट्र हित में सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों एवंराष्ट्रीय महत्व के कार्य क्रमों जैसे दहेज उन्मुलन, पर्यावरण सुधार कार्यक्रम, स्वास्थ्य एवं परिवार नियोजन कार्यक्रम, पशुपक्षी कल्याण कार्यक्रम, नशा उन्मुलन कार्यक्रम, साक्षरता, कार्यक्रम, एड्स उन्मुलन एवं बचाव कार्यक्रम, कोरोना से बचाव हेतु अभियान,बौद्ध दर्शनसम्बन्धी प्रचार प्रसार कार्य, दैवी आपदा के समय पीड़ित मानव को सहयोग प्रदान करनाआदि।

5. यह संस्था पूर्ण रूप से गैर राजनीतिक संस्था होगी।

6. महासभा द्वारा निर्मित होने वाले भवन आदि का रख-रखाव करना, विकास एवं ऐसी सभी सम्पत्तियाँ जोसंस्था के अधीन है उनकी देख-रेख करना

Contact for donation & membership